पालोजोरी/दलाही : दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर डोमकट्टा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर का चालक 55 वर्षीय एक व्यक्ति व उसके दो मवेशी को धक्का मारकर भाग गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पालोजोरी थाना क्षेत्र के भूली गांव निवासी 55 वर्षीय महेश्वर महतो दुमका हटिया से बैल खरीद कर घर ले जा रहे थे. तीन बजे सुबह ट्रैक्टर के चालक ने तेज गति में पीछे की ओर से धक्का मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही महेश्वर महतो व उनके एक जोड़ी बैलों की मौत हो गयी.
तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रैक्टर चालक ने दुमका से आ रही बोलेरो को को भी धक्का मार कर फतेहपुर की ओर भागने में सफल रहा. पुलिस को अब तक ट्रैक्टर व उसके चालक का पता नहीं लगा पायी है. मसलिया थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर पुलिस थाना परिसर लेती गयी. बोलेरो में सवार लोगों को हल्की चोट आयी है.
थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया घटना सुबह की है. सिंगल लाइट जला कर ट्रैक्टर तेज गति से जाने के क्रम में धक्का मारा है. बाद में बोलेरो को भी धक्का मारते हुए चालक भाग गया. पुलिस छानबीन कर रही है. ट्रैक्टर व चालक जल्द ही पकड़ में आ जायेंगे.