पिकअप वैन के धक्के से अधेड़ की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया तीन घंटे तक सड़क जाम सारठ बाजार : सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग तेतरियामोड़ के पास पिक अप वैन की चपेट में आने से मोटर साइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर के कानो गांव निवासी युनूस अंसारी उर्फ हेलो (58) के रूप में की गयी. प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:34 AM

आक्रोशित लोगों ने किया तीन घंटे तक सड़क जाम

सारठ बाजार : सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग तेतरियामोड़ के पास पिक अप वैन की चपेट में आने से मोटर साइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान मधुपुर के कानो गांव निवासी युनूस अंसारी उर्फ हेलो (58) के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कपसा गांव से अपना घर कानो मधुपुर जा रहा था कि तेतरियामोड़ के पास सारठ की ओर जा रही महिंद्रा पिक अप वैन के धक्का मारने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी एनडी राय ने घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों नहीं माने. इघर घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने घटना स्थल पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. लाश को पंचनामा के लिए देवघर भेजा.

Next Article

Exit mobile version