विभाग को नहीं मिल रही जोड़ियां

अपील . मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 22 लाख राशि सरेंडर की तैयारी 276 जोड़ियों को मिलने हैं 22 लाख रुपये देवघर : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नयी विवाहित जोड़ियों को मिलने वाली राशि लगभग 22 लाख रुपये देवघर में सरेंडर होने वाली है. सरकार को यह पैसा देने के लग्न में भी खोजने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:35 AM

अपील . मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 22 लाख राशि सरेंडर की तैयारी

276 जोड़ियों को मिलने हैं 22 लाख रुपये
देवघर : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नयी विवाहित जोड़ियों को मिलने वाली राशि लगभग 22 लाख रुपये देवघर में सरेंडर होने वाली है. सरकार को यह पैसा देने के लग्न में भी खोजने से भी दूल्हा-दुल्हन नहीं मिल रही है, इस वजह से 276 जोड़ियों को मिलने वाला 22,22,000 रुपया सरकार के खाते में पड़ी हुई है. दूल्हा-दुल्हन को खोजने के लिए कई प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं. कर्मियों से लेकर पदाधिकारी द्वारा नयी जोड़ियों से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए अपील की जा रही है,
लेकिन वर-वधू की जोड़ियां उन तक पहुंच नहीं पा रही है. पिछले दिनों समाज कल्याण विभाग की बैठक में भी डीसी ने भी पदाधिकारियों को खर्च नहीं होने पर शेष बची राशि सरेंडर करने का निर्देश दिया था, इसलिए अब अगर अगले कुछ दिनों में वर-वधू नहीं मिले तो पैसे का सरेंडर करना पड़ जायेगा.
एक जोड़ी को मिलते हैं 30 हजार रुपये
समाज कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बीपीएल युवतियों के विवाह में सरकार द्वारा 30,000 रुपये देने का प्रावधान है. अगर बीपीएल सूची में नाम नहीं है तो कोई भी जाति की युवतियां अंचल कार्यालय से निर्गत 70 हजार रुपये तक के वार्षिक आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए निबंधन कार्यालय से वर-वधू का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. जिन वर-वधू की शादी होने वाली है, उन दोनों का फोटो व आवेदन सीडीपीओ कार्यालय में जमा करना है. उसके बाद वर-वधू के खाते में 30,000 रुपये भेज दी जायेगी.
कहां कितनी जोड़ियों की तलाश
देवघर ग्रामीण 38
देवघर शहरी 21
मोहनपुर 40
सारवां 29
सारठ 54
करौं 23
मधुपुर 28
देवीपुर 17
मारगोमुंडा 28
मार्च से पहले लक्ष्य के अनुसार योजना का लाभ लाभुकों को मिल जायेगा. लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त हो चुका है, जांच की प्रक्रिया चल रही है. राशि सरेंडर नहीं होने दिया जायेगा. लाभुकों को भुगतान कर दी जायेगी.
– सुमन सिंह, डीएसडब्ल्यूओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version