ब्लड बैंक में खून की कमी
ब्लड के भटक रहे मरीज के परिजन देवघर : देवघर ब्लड बैंक में पिछले 10 दिनों से खून की कमी हो गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. ब्लड बैंक खून की कमी को पूरा नहीं कर पा रहा है तथा मरीज के परिजन भटकने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार, जिले […]
ब्लड के भटक रहे मरीज के परिजन
देवघर : देवघर ब्लड बैंक में पिछले 10 दिनों से खून की कमी हो गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. ब्लड बैंक खून की कमी को पूरा नहीं कर पा रहा है तथा मरीज के परिजन भटकने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार, जिले में प्रतिदिन करीब 50 से 55 यूनिट ब्लड की आवश्यकता लोगों को होती है. इसमें सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल शामिल है.
जानकारी के अनुसार बीते 10 दिनों से ब्लड बैंक पर प्रतिदिन आठ से 10 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध है. सैकड़ों सदस्यों की रेडक्रॉस सोसाइटी होने के बाद भी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो रही है. रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य यदि लोगों को जागरूक करें या फिर सदस्य समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाएं या ब्लड डोनेशन करें, तो ब्लड की कमी को दूर किया जा सकता है. ब्लड बैंक से थेलेसीमिया, हेमोफिलिया, सिक्लसेनिया, एआरटी पॉजिटिव समेत अन्य को ब्लड नि:शुल्क दिया जाता है. इस कारण भी ब्लड बैंक में लगातार ब्लड की कमी हो रही है. इसके लिए रेडक्रॉस सोसाइटी, समाजसेवी व अन्य संस्थाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है. ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर इस कमी को दूर किया जा सकता है.
कहते हैं ब्लड बैंक प्रभारी
ब्लड बैंक में लगभग 10 दिनों से ब्लड की काफी कमी चल रही है. इससे ससमय मरीजों को ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. यदि लागों को जगरूक करते हुए ब्लड डोनेशन कराया जाये, तो जिले में ब्लड की कमी की भरपाई हो सकती है.
-मनोज गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी, देवघर
ब्लड बैंक में उपलब्धता
ए पॉजिटिव : 02
बी पॉजिटिव: 01
बी निगेटिव: 04
ओ पॉजिटिव: 02
एबी पॉजिटिव: 02
कुल 11 यूनिट