देवघर : अब बिजली विभाग के देवघर सब डिवीजन कार्यालय में दो सहायक अभियंता बैठेंगे. ग्राहकों की समस्या को कम करने व कार्य को सहज बनाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग ने संताल परगना प्रमंडल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में डिवीजन के बंटवारे के साथ-साथ सब डिवीजन को भी विभक्त कर नये डिवीजन का गठन करने की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में देवघर डिवीजन को दो भागों में विभक्त कर एक डिवीजन देवघर व दूसरा मधुपुर डिवीजन बनाये जाने की घोषणा की गयी है.
दो भागों में बंटा देवघर बिजली सब डिवीजन
देवघर : अब बिजली विभाग के देवघर सब डिवीजन कार्यालय में दो सहायक अभियंता बैठेंगे. ग्राहकों की समस्या को कम करने व कार्य को सहज बनाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग ने संताल परगना प्रमंडल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में डिवीजन के बंटवारे के साथ-साथ सब डिवीजन को भी विभक्त कर नये डिवीजन का […]
वहीं देवघर सब डिवीजन को दो भागों में विभक्त किया गया है. इसमें एक भाग देवघर सब डिवीजन एक नंबर व दूसरा दो नंबर सब डिवीजन कहलायेगा. एक नंबर सब डिवीजन में राजाबाग व बैजनाथपुर प्रशाखा होगी. जबकि दो नंबर सब डिवीजन में मोहनपुर, रिखिया, घोरमारा, कास्टर टाउन आदि प्रशाखा शामिल रहेगा. दो नंबर सब डिवीजन का कार्यभार देखने के लिए नये सहायक अभियंता की पदस्थापना नहीं की गयी है.
उपभोक्ताओं की मिलेगी सुविधा, बैठेंगे दो एइ
एक नंबर में राजाबाग व बैजनाथपुर प्रशाखा
दो नंबर सब डिवीजन में मोहनपुर, रिखिया, घोरमारा, कास्टर टाउन आदि प्रशाखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement