साइबर ठगी के दलदल में नहीं फंसें छात्र-छात्राएं

गोरीपुर स्कूल में साइबर अपराध पर कार्यशाला, डीएसपी ने कहा देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर में साइबर अपराध रोकने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि साइबर अपराध के दलदल में नहीं फंसें. पैसे की लालच में साइबर अपराधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 5:37 AM

गोरीपुर स्कूल में साइबर अपराध पर कार्यशाला, डीएसपी ने कहा

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर में साइबर अपराध रोकने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि साइबर अपराध के दलदल में नहीं फंसें. पैसे की लालच में साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचें. इससे जीवन बरबाद होता है. पढ़-लिखकर बड़ी उपलब्धि हासिल करें. एक बार साइबर के चंगुल में फंस जाने पर पूरा केरियर बरबाद हो जायेगा. अगर किसी के घर में कोई साइबर में फंसे हों, तो उन्हें समझाएं कि यह गलत रास्ता है. गलत रास्ते को छोड़कर अच्छी सोच को लायें. डीएसपी ने कहा कि साइबर अपराध पर कैसे रोक लगे,
इसके लिए यह कदम उठाया गया है. जिस गांव में साइबर अपराध में युवा सक्रिय हैं, वहीं इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. साइबर अपराध के क्या दुष्प्रभाव है और कैसे इस पर रोक लगाया जा सकता है, इसकी जानकारी कार्यशाला में दी जाती है. साइबर अपराध को लेकर जागरुकता फैलाना ही उद्देश्य है. इस अवसर पर नगर इंस्पेक्टर बाल्मीकि कुमार, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, एएसआइ अरविंद कुमार व गौरीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version