दो महिला को डायन के संदेह में मैला पिलाया

देवघर: सीजेएम की अदालत में डायन प्रताड़ना के दो मुकदमे अलग-अलग महिलाओं ने दाखिल किये हैं. पहले मामला सारवां थाना क्षेत्र के बधनी गांव निवासी बिमली देवी ने दर्ज कराया है. इसमें गांव के रेणु देवी समेत सात लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि एक आरोपित की पत्नी बीमार चल रही है. तांत्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 10:07 AM

देवघर: सीजेएम की अदालत में डायन प्रताड़ना के दो मुकदमे अलग-अलग महिलाओं ने दाखिल किये हैं. पहले मामला सारवां थाना क्षेत्र के बधनी गांव निवासी बिमली देवी ने दर्ज कराया है.

इसमें गांव के रेणु देवी समेत सात लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि एक आरोपित की पत्नी बीमार चल रही है. तांत्रिक ने डायन के हाथ होने की संभावना जतायी. इसकी जानकारी मिलते ही आरोपितों ने मारपीट कर गले से सीकड़ी छीन ली तथा मैला पिला दिया. दूसरे मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव की रंजू देवी ने गांव के नरेश राय के अलावा नौ लोगों को आरोपित किया है.

खुलासा किया है कि दोनों पक्ष एक ही गांव के रहनेवाले हैं. आरोपित परिवादी को डायन कह कर गाली दिया करते थे. घटना के दिन आरोपितों ने परिवादिनी को दबोचा तथा मारपीट कर मैला पिला दिया. थाना में शिकायत दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. दोनों मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version