आदर्श थाने से छूटा, गोपी भेजा गया जेल
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर तालाब के पास से सोमवार की देर शाम पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार चांदनी चौक निवासी आदर्श खवाड़े मंगलवार की दोपहर बाद थाने से छूटा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर तालाब के पास से सोमवार की देर शाम पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार चांदनी चौक निवासी आदर्श खवाड़े मंगलवार की दोपहर बाद थाने से छूटा.
वहीं बिलासी टाउन शिवपुरी निवासी गोपी तनपुरिये को पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 179/14 में कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने गोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार आदर्श के खिलाफ नगर व मोहनपुर थाना में सारे रिकॉर्ड खंगाले गये किंतु उसके विरुद्ध कोई मामला नहीं मिला. वहीं आदर्श के खिलाफ पुलिस के पास कोई वारंट भी पेंडिंग नहीं था. पुलिस ने बताया कि नगर व मोहनपुर थाने के एक-एक कांड में आदर्श जेल भी गया था, लेकिन फिलहाल वह दोनों मामले में जमानत पर है.
ऐसे में आदर्श को नगर पुलिस ने सुधरने की चेतावनी देकर पीआर बांड पर थाने से रिहा कर दिया. जानकारी हो कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर तालाब के पास कुछ अपराधी एकजुट होकर योजना बना रहे हैं. सूचना के अनुसार पुनसिया पिकेट के सशस्त्र जवानों के साथ मोहनपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गोपी तनपुरिये व आदर्श खवाड़े को दबोचा था. पुलिस ने मौके पर से एक बाइक भी बरामद किया था. पुनसिया पिकेट के जवानों से हथियार छिनतई के प्रयास कर मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गोपी तनपुरिये व आदर्श खवाड़े आरोपित रहा है. पुलिस को इस मामले में गोपी की तलाश थी.