ग्रेन बैंक में भारी वित्तीय गड़बड़ी, जांच जरूरी
देवघर : ग्रेन बैंक, देवघर के अवैतनिक मंत्री का निर्वाचन अब दो अधिकारियों के पत्रों की पेच में फंसता जा रहा है. अवैतनिक मंत्री प्रभात कुमार सिंह का चुनाव पिछले दिनों एसडीओ राम निवास यादव द्वारा रद्द करने के मामले को लेकर 12 फरवरी को रजिस्ट्रार विजय कुमार सिंह ने एसडीओ के आदेश को सहकारी […]
देवघर : ग्रेन बैंक, देवघर के अवैतनिक मंत्री का निर्वाचन अब दो अधिकारियों के पत्रों की पेच में फंसता जा रहा है. अवैतनिक मंत्री प्रभात कुमार सिंह का चुनाव पिछले दिनों एसडीओ राम निवास यादव द्वारा रद्द करने के मामले को लेकर 12 फरवरी को रजिस्ट्रार विजय कुमार सिंह ने एसडीओ के आदेश को सहकारी सोसाइटी एक्ट के विरुद्ध बताते हुए रद्द कर दिया था. अब रजिस्ट्रार के इस पत्र के बाद एसडीओ ने डीसी को ग्रेन बैंक में गड़बड़ी से संबंधित पूरी रिपोर्ट भेज दी है.
एसडीअो के अनुसार पूर्व में रजिस्ट्रार के आदेश पर ही उन्हें ग्रेन बैंक में प्रशासक नियुक्त किया था, इसलिए वे ग्रेन बैंक में भारी वित्तीय गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए फाइलें व रजिस्टर जब्त कर ले आये थे. इसकी जांच शुरू की गयी थी, लेकिन मना करने के बाद भी सहायक निबंधक के स्तर से अवैतनिक मंत्री पद का चुनाव करा लिया गया. एसडीओ ने कहा कि उनके कार्यालय से बगैर सूचना के ग्रेन बैंक का रजिस्टर भी ग्रेन बैंक के कर्मी ले गये व गुप्त ढंग से चुनाव कराया गया.
यह प्रशासक के पद की अवहेलना है. अगर विभाग चुनाव ही गुप्त ढंग से कराना था तो उन्हें प्रशासक क्यों नियुक्त किया गया. प्रशासक पद पर उन्हें कोई मोह नहीं है. ग्रेन बैंक में बड़ी वित्तीय गड़बड़ियां हुई हैं, इसकी बड़ी जांच की जरूरत है. फिलहाल ग्रेन बैंक का कैश बुक जब्त है व ग्रेन बैंक में ताला लगा दिया गया है. एसडीओ ने प्रशासक के आदेश की अवहेलना करने के मामले में सहायक निबंधक रूमा झा व चुनाव पर्यवेक्षक मणिकांत सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी है.