देवघर में ही विराजमान हैं बाबा बैद्यनाथ : सुदर्शन महाराज
दिन के तीन बजे शुरू होगा प्रवचन देवघर : आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि देवघर में ही हैं बाबा बैद्यनाथ विराजमान हैं. मैंने परली में भी यह बात कही है. परली बैद्यनाथ से रावण का नाता नहीं जुड़ता है. राजनीति से जुड़े लोग अनावश्यक हवा दे रहे हैं. इस पर विवाद नहीं होना […]
दिन के तीन बजे शुरू होगा प्रवचन
देवघर : आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि देवघर में ही हैं बाबा बैद्यनाथ विराजमान हैं. मैंने परली में भी यह बात कही है. परली बैद्यनाथ से रावण का नाता नहीं जुड़ता है. राजनीति से जुड़े लोग अनावश्यक हवा दे रहे हैं. इस पर विवाद नहीं होना चाहिए.
महाराज जी ने हिंदी विद्यापीठ अतिथि गृह में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि राम को अपने जीवन में उतारें. इससे नकारात्मक भाव नष्ट होकर सकारात्मक सोच बनेगाी. अपनी पुस्तक ‘खबरदार मुझे बूढ़ा मत समझना’ की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अंतिम समय में भी हताश नहीं होना चाहिए. महाराज जी केकेएन स्टेडियम में 23 फरवरी से श्रीराम कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में प्रवचन देंगे. यह दिन के तीन बजे शुरू होगा. इस अवसर पर पर प्रिंसिपल सुबोध झा, दिलीप पांडेय, जेसी राज, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे.