मोहनपुर : जमीन विवाद में गला रेतकर अधेड़ की हत्या
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारीकिता खरवा गांव निवासी जामुन राय (55) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद हत्यारों ने शव हिंडोलावरन व बाराझरना गांव के बीच खरगडीहा-चकरमा सड़क के किनारे फेंक दिया. गुरुवार सुबह में सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआइ विश्वनाथ सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारीकिता खरवा गांव निवासी जामुन राय (55) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद हत्यारों ने शव हिंडोलावरन व बाराझरना गांव के बीच खरगडीहा-चकरमा सड़क के किनारे फेंक दिया. गुरुवार सुबह में सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआइ विश्वनाथ सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और जामुन के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जामुन के पुत्र प्रमोद राय के अनुसार, बुधवार शाम में उसके पिता मोहनपुर हाट के लिए निकले थे,
जो देर रात तक नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन रात भर कुछ पता नहीं चल सका. सुबह में जानकारी मिली कि मोहनपुर पुलिस ने एक शव बरामद किया है. इसी सूचना पर पहले मां छबिया देवी, भाई परमानंद राय व अमृत राय थाना गये. वे लोग पिता को नहीं पहचान सके. इसके बाद प्रमोद थाना पहुंचा और पिता की पहचान की.