बड़ा बाजार के युवक ने छात्रा से की छेड़खानी

लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले देवघर : बड़ा बाजार के एक युवक द्वारा नगर थाना क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. दोपहर में छात्रा स्कूल से निकलकर सहेली के साथ घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान बाइक से पीछा करता युवक उसके साथ-साथ गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:42 AM

लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

देवघर : बड़ा बाजार के एक युवक द्वारा नगर थाना क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. दोपहर में छात्रा स्कूल से निकलकर सहेली के साथ घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान बाइक से पीछा करता युवक उसके साथ-साथ गया. रास्ते में सुनसान पाकर उसे कुछ कहने लगा. युवती ने विरोध जताया, तो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद बाइक सहित युवक को पकड़कर पुलिस को सूचित किया. पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची,
तो लोगों ने पकड़े गये युवक को उनलोगों के हवाले कर दिया. पीसीआर पुलिस पकड़े गये युवक व उसकी बाइक लेकर थाना पहुंची. मामले को लेकर छात्रा की बहन ने युवक के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पूछने पर इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़खानी हुई, जिसमें लोगों ने राजा नाम के युवक को पुलिस के हवाले किया.

Next Article

Exit mobile version