18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये क्या! सफाईकर्मी ने घायल महिला को लगाया इंजेक्शन, की मरहम पट्टी

मोहनपुर सीएचसी की व्यवस्था बदतर, स्वास्थ्यकर्मी करते हैं मनमानी देवघर : मोहनपुर सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमेशा से सवाल उठता रहा है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. स्वास्थ्यकर्मी के नहीं रहने से सफाईकर्मी ने घायल मरीजों की न सिर्फ मरहम पट्टी की, बल्कि इंजेक्शन भी लगाया. शनिवार को मोहनपुर सीएचसी में […]

मोहनपुर सीएचसी की व्यवस्था बदतर, स्वास्थ्यकर्मी करते हैं मनमानी

देवघर : मोहनपुर सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमेशा से सवाल उठता रहा है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. स्वास्थ्यकर्मी के नहीं रहने से सफाईकर्मी ने घायल मरीजों की न सिर्फ मरहम पट्टी की, बल्कि इंजेक्शन भी लगाया. शनिवार को मोहनपुर सीएचसी में दोपहर तीन बजे के बाद डॉक्टर को छोड़कर कोई भी स्वास्थकर्मी उपस्थित नहीं थे. बांका निवासी महिला रोहिता देवी एक घंटे से दर्द से तड़प रही थी, महिला के सिर से खून बह रहा था, ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ संचयन कुमार ने महिला को दवाई व इंजेक्शन के लिए लिख दिया. लेकिन सीएचसी में न ही कोई उसे दवाई देने वाला था और न ही कोई एएनएम इंजेक्शन लगाने के लिए मौजूद थी.
आनन-फानन में सीएचसी के सफाईकर्मी चुनु मुर्मू ने महिला के सिर से खून को साफकर पट्टी लगायी व इंजेक्शन भी लगाया. कुछ देर बाद रोहिणी निवासी घायल एक युवक को ग्रामीणों ने गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, उस युवक की मरहम-पट्टी भी सफाईकर्मी चुनु द्वारा ही की गयी. बाद में डॉ संचयन ने उक्त युवक को बेहतर इलाज के देवघर भेज दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel