12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच के किनारे स्कूली बच्चे नहीं हैं सुरक्षित

मुजफ्फरपुर की घटना के बाद उठे सवाल देवघर से गुजरा है नेशनल हाइवे 114-ए व 333 हाइवे के किनारे स्थित हैं आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल कहीं नहीं है जेब्रा क्रॉसिंग व फुटओवर ब्रिज यातायात नियमों की उ‍ड़ रही है धज्जियां सावधानी से संबंधित स्कूलों के आसपास नहीं लगा है कोई बोर्ड देवघर : देवघर […]

मुजफ्फरपुर की घटना के बाद उठे सवाल

देवघर से गुजरा है नेशनल हाइवे 114-ए व 333
हाइवे के किनारे स्थित हैं आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल
कहीं नहीं है जेब्रा क्रॉसिंग व फुटओवर ब्रिज
यातायात नियमों की उ‍ड़ रही है धज्जियां
सावधानी से संबंधित स्कूलों के आसपास नहीं लगा है कोई बोर्ड
देवघर : देवघर के नेशनल हाइवे 114-ए एवं 333 पर अवस्थित स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. स्कूल से निकलने के बाद हाइवे क्रॉस करने के लिए कोई सांकेतिक चिह्न मसलन जेब्रा क्रॉस नहीं है. न ही फुट ओवरब्रिज है. नतीजा स्कूलों के बच्चों को जैसे-तैसे रोड क्रॉस करना पड़ता है. हाइवे के किनारे स्थित इन विद्यालय के बच्चों के साथ कब दुर्घटना घट जाये. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित यातायात व्यवस्था के कारण माता-पिता व अभिभावक भी बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं. लेकिन, यातायात व परिवहन विभाग इस पर गंभीर नहीं हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को हाइवे पर नौ बच्चों की मौत ने यातायात व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. देवघर में होने वाली दुर्घटनों पर गौर करें तो सड़कों पर वाहनों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन, वाहनों के बढ़ते बोझ के अनुपात में ट्रैफिक नियंत्रण का समुचित इंतजाम नहीं है. शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 में बोलेरो से कुचलकर नौ बच्चों की मौत के बाद एनएच किनारे स्थित स्कूल के बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
एनएच के किनारे स्थित स्कूल: सनराइज द्वारिका एकेडमी, मध्य विद्यालय रिफ्युुजी कॉलोनी, आरएल सर्राफ हाइस्कूल, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, बाल प्ले स्कूल जसीडीह आदि
जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम पुलिस नहीं करती है. नगर निगम क्षेत्र में जेब्रा क्रॉसिंग, सावधानी व जागरूकता से संबंधित बोर्ड लगाने का काम निगम का है. अगर स्कूल प्रबंधन को सहयोग की कोई आवश्यकता है, तो बताएं निश्चित रूप से पहल की जायेगी.
– रविकांत भूषण, सीसीआर डीएसपी, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें