हमलावर की तलाश में पहुंची जमशेदपुर पुलिस, एक युवक से की गयी पूछताछ

टिनप्लेट कंपनी की पार्किंग में ट्रक मालिक वीरेश सिंह को मारी गयी थी गोली हमलावरों का लोकेशन कुंडा थाना क्षेत्र में, इसी आधार पर पहुंची छापेमारी टीम ठाढ़ी इलाके के एक युवक को थाना लाकर की जा रही है पूछताछ देवघर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में टिनप्लेट कंपनी की पार्किंग में ट्रक मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:22 AM
टिनप्लेट कंपनी की पार्किंग में ट्रक मालिक वीरेश सिंह को मारी गयी थी गोली
हमलावरों का लोकेशन कुंडा थाना क्षेत्र में, इसी आधार पर पहुंची छापेमारी टीम
ठाढ़ी इलाके के एक युवक को थाना लाकर की जा रही है पूछताछ
देवघर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में टिनप्लेट कंपनी की पार्किंग में ट्रक मालिक सह चालक यूपी अंतर्गत हाथरस के सिकंदरा रोड निवासी वीरेश सिंह को गोली मारकर घायल किया गया था. उस मामले में हमलावरों को खोजने जमशेदपुर की पुलिस टीम रविवार देर शाम में देवघर पहुंची. हमलावरों के मोबाइल लोकेशन पर जमशेदपुर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर सहित नगर इलाके के बंपास टाउन व सरकारी बस स्टैंड के समीप मुहल्ले में तलाशी की.
इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए कुंडा थाना लाया गया, जहां थाना प्रभारी कक्ष में जमशेदपुर पुलिस ने घंटों उससे पूछताछ की. युवक को थाना लाकर पूछताछ करने के विरोध में यहां के एक पूर्व पार्षद सहित एक खास संगठन के दर्जनों लोग भी कुंडा थाना पहुंचे. जमशेदपुर पुलिस ने सभी से अनुसंधान में सहयोग की अपील की. इस संबंध में पूछे जाने पर जमशेदपुर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मौके पर कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो व मोहनपुर थाना प्रभारी डीके सिंह भी मौजूद थे. इनलोगों ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया. वीरेश को मंगलवार रात में सवा नौ बजे दो युवकों ने गोली मारी थी.
गोली मारने के बाद दोनों युवक भाग गये थे. टिनप्लेट कंपनी गेट के पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मामले में लिंक मिला. इसके बाद ही वे लोग छापेमारी करने यहां पहुंचे. जमशेदपुर से पहुंची छापेमारी टीम में गोलमुरी इंस्पेक्टर सहित सीतारामडेरा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version