अगले 24 घंटे में साफ होगा आसमान
देवघर: पिछले तीन दिनों से वली प्री मॉनसून बारिश ने गरमी में ठंडी का एहसास दिलाया है. लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के कारण जसीडीह स्थित रैक से सीमेंट का उठाव दो दिनों से नहीं हो पाया है. 31 मई को दोपहर में 24 डिग्री तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया. शुक्रवार को […]
देवघर: पिछले तीन दिनों से वली प्री मॉनसून बारिश ने गरमी में ठंडी का एहसास दिलाया है. लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के कारण जसीडीह स्थित रैक से सीमेंट का उठाव दो दिनों से नहीं हो पाया है.
31 मई को दोपहर में 24 डिग्री तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया. शुक्रवार को 7 से 13 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार संताल परगना के उत्तर की ओर से आयी यह मौसम में बदलाव अगले 12 घंटे धीरे-धीरे कमने वाली है. मैट्रोलॉजी सेंटर रांची के डायरेक्टर जेके मोहंती के अनुसार भागलपुर के आसपास उठी तेज हवा व बारिश ने देवघर, दुमका व गोड्डा जिले को पूर्ण रुप से अपने चपेट में लिया है.
अगले 12 घंटे के बाद मौसम में सुधार हो जायेगा. जिस कारण शुक्रवार दोपहर से बारिश थमी गयी. अगले 24 घंटे में आसमान साफ होगा व धूप निकलने की संभावना है. छह जून के बाद पुन: बारिश की संभावना जतायी गयी है.