एक लाख करेंसी के साथ एक धराया
मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक लाख मूल्य के 10 रुपये की सील बंद करेंसी के साथ ललन कुमार वर्णवाल को हिरासत में लिया है. ललन पटना-धनबाद इंटरसिटी से धनबाद जाने के लिए स्टेशन आया था. वह धनबाद जिले के कतरास मोड़ का रहने वाला है. रुपये की निकासी व […]
मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक लाख मूल्य के 10 रुपये की सील बंद करेंसी के साथ ललन कुमार वर्णवाल को हिरासत में लिया है. ललन पटना-धनबाद इंटरसिटी से धनबाद जाने के लिए स्टेशन आया था. वह धनबाद जिले के कतरास मोड़ का रहने वाला है. रुपये की निकासी व जमा के संबंध में कोई भी दस्तावेज आरपीएफ को ललन नहीं दिखा पाया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ललन कतरास मोड के ही राकेश साव व संजय साव के लिए नयी करेंसी लाने-ले जाने का काम करता है. वह एक लाख पुराने नोट कतरास से लाया था और मधुपुर एसबीआइ के बाहर बदल कर 10 रुपये के नोट लेकर जा रहा था.
आरोपी ने बताया कि मधुपुर में बैंक का चेस्ट है. इसके कारण आसानी से छोटे-बड़े नोट मिल जाते हैं. वह सप्ताह में दो बार मधुपुर आता है और पुराने नोट को देकर बैंक से नयी करेंसी ले जाता है. आरपीएफ ने मामले को रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया.