आभूषण व्यवसायी के घर रोड़ेबाजी, पहुंची पुलिस

तीन संदिग्धों को पकड़कर लाया थाना दो दिन पूर्व तीन युवकों ने शराब की बोतल तोड़ा था गेट पर डायल 100 पर सूचना देने के बाद पहुंची थी पुलिस पुलिस की मौजूदगी में भागे थे दो लोग उमाशंकर के इशारे पर किया जा रहा है परेशान, पहले भी किया है केस देवघर : आभूषण व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 6:53 AM

तीन संदिग्धों को पकड़कर लाया थाना

दो दिन पूर्व तीन युवकों ने शराब की बोतल तोड़ा था गेट पर
डायल 100 पर सूचना देने के बाद पहुंची थी पुलिस
पुलिस की मौजूदगी में भागे थे दो लोग
उमाशंकर के इशारे पर किया जा रहा है परेशान, पहले भी किया है केस
देवघर : आभूषण व्यवसायी धीरज कुमार वर्मा के घर में सामने से रोड़ेबाजी की गयी. मामले की शिकायत मिलते ही नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित एएसआइ एसके वाजपेयी, प्रमोद सिंह सशस्त्र बलों के साथ छानबीन में घटनास्थल पहुंचे. घर के सामने स्थित उमाशंकर के गोशाला में छिपे तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ कर नगर थाना लाया. इस संबंध में धीरज द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी जा रही है. धीरज के अनुसार, पहली मार्च को भी तीन युवक उसके दरवाजे पर शराब पीकर बोतल तोड़ रहा था. इसकी शिकायत डायल 100 पर की गयी, तो जांच में पीसीआर पुलिस पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में दाे युवक उस वक्त भाग गये थे.
इसकी लिखित शिकायत उसने नगर थाने में दी थी, जिस पर सनहा दर्ज कर पुलिस चुप हो गयी. धीरज का आरोप है कि लगातार उसे उमाशंकर परेशान कर रहा है. इस संबंध में उसने 25 नवंबर को पड़ोस के दबंग उमाशंकर सिंह सहित अन्य पर गोली मारने की धमकी दिये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में धीरज ने मामा सुनील पौद्दार उर्फ पप्पू पौद्दार व उमाशंकर के आठ-10 गुर्गों को भी आरोपित बनाया है. आरोपितों पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने, नहीं देने पर दुकान खाली करने व गोली मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. उसकी आभूषण दुकान भैरो बाजार सुतापट्टी लेन में है. दुकान बंद कर वह 23 नवंबर की शाम करीब पांच बजे बड़े भाई नीरज कुमार वर्मा व परिजनों के साथ घर पर था. उसी दौरान उसका मामा सुनील व उमाशंकर सहित आठ-10 अज्ञात के साथ दरवाजे पर पहुंचा. गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपया पहुंचा देने कहा, नहीं देने पर दुकान छोड़ने अन्यथा पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी.

Next Article

Exit mobile version