उमाशंकर सिंह सहित चार नामजद व अन्य पर एफआइआर

देवघर : आभूषण व्यवसायी हड़ियासी मुहल्ला निवासी धीरज कुमार वर्मा के घर पर रोड़ेबाजी करने के मामले में नगर थाना में एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में हड़ियासी के ही उमाशंकर सिंह समेत भोला राउत, विशाल राउत, विक्रम राउत, जितेंद्र यादव व अन्य को आरोपित बनाया गया है. मामले में गिरफ्तार भुरभुरा मोड़ निवासी पीयूष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:00 AM
देवघर : आभूषण व्यवसायी हड़ियासी मुहल्ला निवासी धीरज कुमार वर्मा के घर पर रोड़ेबाजी करने के मामले में नगर थाना में एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में हड़ियासी के ही उमाशंकर सिंह समेत भोला राउत, विशाल राउत, विक्रम राउत, जितेंद्र यादव व अन्य को आरोपित बनाया गया है.
मामले में गिरफ्तार भुरभुरा मोड़ निवासी पीयूष कुमार सहित बिहार अंतर्गत वैशाली जिले के आलमपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह व जूनपोखर हनुमान मंदिर के समीप निवासी शरीफ उर्फ हरीश कुमार सिंह को पुलिस ने जमानत पर थाने से रिहा कर दिया.
रोड़ेबाजी की शिकायत पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित एएसआइ एसके वाजपेयी, प्रमोद सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ शनिवार को छापेमारी की थी. उमाशंकर के गोशाला से इन तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया था. एफआइआर में जिक्र है कि पहले भी उमाशंकर सिंह घटना कर चुके हैं. उसका भी एफआइआर नगर थाना में दर्ज है. डराने के लिए लगातार घटना किया जा रहा है, ताकि डर से उसके खिलाफ दर्ज कराये केस वापस कर लें. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version