परीक्षा में 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
देवघर : वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आठ मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों के अलावा वीक्षकों को परिचय पत्र लगाना अनिवार्य होगा, ताकि ड्यूटी कर रहे पदाधिकारियों की पहचान आसानी से हो सके.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण मसलन कैलकुलेटर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्देश का सख्ती से अनुपालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. किसी भी परिस्थिति में जैक के निर्देशों की अवहेलना नहीं की जायेगी.