देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में साइबर ठगी की तलाश में पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने वायरल वीडियो में मौजूद घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठग तलाश में छापेमारी की. लेकिन लगातार पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही उक्त साइबर ठग भाग निकला. पुलिस उक्त युवक की तलाश में चंदनाठाढ़ी मोड़ स्थित एक सैलून में भी गयी, लेकिन युवक अपनी काली पल्सर से सोनारायठाढ़ी स्थित ससुराल के रास्ते भागने में सफल रहा.
पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पायी. पुलिस उक्त साइबर ठग के सफेद स्कॉर्पियो को भी जब्त करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि उक्त साइबर ठग के गिरोह में उसके भाई समेत घोरमारा मिर्धा टोला के कई युवक है. पहले भी फायरिंग के मामले में वह पुलिस की जद में आया था, लेकिन छूट गया था.