तीर्थपुरोहितों की बनेगी प्रोफाइल

बाबा मंदिर. पंडा धर्मरक्षिणी सभा करायेगी सामाजिक सर्वेक्षण देवघर : बाबा नगरी के तीर्थपुरोहितों की पूरी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी. पंडा धर्मरक्षिणी सभा तीर्थपुरोहितों की पूरी जानकारी एकत्रित करने में जुट गयी है. इसके तहत इंटरनेट में नाम डालते ही परिवार के सदस्यों की संख्या, शैक्षणिक स्थिति सहित पूरी जानकारी मिल जायेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:15 AM
बाबा मंदिर. पंडा धर्मरक्षिणी सभा करायेगी सामाजिक सर्वेक्षण
देवघर : बाबा नगरी के तीर्थपुरोहितों की पूरी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी. पंडा धर्मरक्षिणी सभा तीर्थपुरोहितों की पूरी जानकारी एकत्रित करने में जुट गयी है. इसके तहत इंटरनेट में नाम डालते ही परिवार के सदस्यों की संख्या, शैक्षणिक स्थिति सहित पूरी जानकारी मिल जायेगी. इसके लिए सामाजिक सर्वेक्षण कराया जायेगा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा की कार्यकारिणी समिति से सहमति मिल गयी है.
इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि तीर्थपुराेहित समाज के लोग भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नाइजीरिया, स्वीटजरलैंड आदि देशों में रह हैं, लेकिन अपने समाज के ही वे अनभिज्ञ हैं. सभी को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए सर्वेक्षण फाॅर्म बांटा जा रहा है.
फाॅर्म में पूरा डिटेल मांगा गया है. इसमें परिवार के महिला-पुरुषों की संख्या, कहां रह रहे हैं, क्या काम करते हैं, विवाहित या अविवाहित हैं, गोत्र, संपर्क नंबर आदि की जानकारी मांगी गयी है. पहले चरण में पूरी जानकारी को रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन करने का प्रयास किया जायेगा. इससे शादी-विवाह में भी मदद मिलेगी. महामंत्री ने कहा कि समाज के कई युवक-युवतियां देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनसे सामाजिक कार्यों में मदद ली जायेगी. युवाओं को मार्गदर्शन भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version