बजरंगी व लालू की तलाश में खरगडीहा में छापेमारी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र खरगडीहा गांव में सोमवार को थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपित बजरंगी मंडल व लालू मंडल की तलाश में गांव में छापेमारी की. दोनों घर से फरार पाये गये. दोनों को पुलिस दो वर्षों से तलाश रही है. यूपी पुलिस ने भी बजरंगी व लालू की तलाश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:00 AM
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र खरगडीहा गांव में सोमवार को थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपित बजरंगी मंडल व लालू मंडल की तलाश में गांव में छापेमारी की. दोनों घर से फरार पाये गये. दोनों को पुलिस दो वर्षों से तलाश रही है. यूपी पुलिस ने भी बजरंगी व लालू की तलाश में छापेमारी की है. पुलिस को दोनों ने कई बार चकमा दिया है.
इससे पहले मोहनपुर पुलिस ने घोरमारा नीचे टोला में साइबर ठग के सरगना की तलाश में एक लाइन होटल में छापेमारी करने पहुंची तो साइबर ठग अपना सफेद स्कॉर्पियो लेकर ड्राइवर के साथ फरार हो गया. पुलिस ने उक्त साइबर ठग का पुरानी गतिविधियों को भी रिकार्ड में शामिल किया है. पुलिस को डुमरिया गांव के राजेश व रामाशंकर की भी तलाश है.

Next Article

Exit mobile version