मांगें पूरी नहीं हुई तो 12 से जायेंगे हड़ताल पर

देवघर : सरायकेला-खरसावां के भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ ईचागढ़ विधायक द्वारा मारपीट के विरोध में सोमवार को देवघर में राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों ने काला-बिल्ला लगाकर काम किया. शाम में इस मामले को लेकर अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे की अध्यक्षता में संघ की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि सेंट्रल कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:02 AM
देवघर : सरायकेला-खरसावां के भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ ईचागढ़ विधायक द्वारा मारपीट के विरोध में सोमवार को देवघर में राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों ने काला-बिल्ला लगाकर काम किया.
शाम में इस मामले को लेकर अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे की अध्यक्षता में संघ की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि सेंट्रल कमेटी के निर्णय के अनुसार आरोपित विधायक की गिरफ्तारी होनी चाहिए, साथ ही 15 सूत्री मांगें अगर सरकार नहीं मानती है तो 12 मार्च से राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी अनिश्चित हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ जयवर्धन कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version