जेएसबीसी का चुनाव 15 को, प्रचार में आयी तेजी

देवघर : झारखंड स्टेट बार काउंसिल (जेएसबीसी) का चुनाव 15 मार्च को होने जा रहा है. चुनाव में महज दस दिन शेष रह गये हैं. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के इरादे से उतरे उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है. देवघर जिला अधिवक्ता संघ में प्रत्येक दिन अन्य जिला अधिवक्ता संघों से उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:02 AM
देवघर : झारखंड स्टेट बार काउंसिल (जेएसबीसी) का चुनाव 15 मार्च को होने जा रहा है. चुनाव में महज दस दिन शेष रह गये हैं. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के इरादे से उतरे उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है.
देवघर जिला अधिवक्ता संघ में प्रत्येक दिन अन्य जिला अधिवक्ता संघों से उम्मीदवार आ रहे हैं व घोषणा पत्र के साथ पाम्पलेट देकर वोट की याचना कर रहे हैं. होली की छुट्टी के बाद कोर्ट खुलने के पहले दिन कई उम्मीदवार आये व वोट मांगे. बोकारो से मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव आये व हरेक कमरों में अधिवक्ताओं से मिल कर वोट मांगे.
इधर, देवघर डीबीए से चुनाव मैदान में उतरे स्टेट बार काउंसिल के रहे चुके कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य अमर कुमार सिंह के अलावा जिला अधिवक्ता संघ के रहे चुके अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, वासुदेव प्रसाद दुबे, काैशल किशोर राय, परेशनाथ राय आदि भी दौरा कर रहे हैं व वोट की अपील कर रहे हैं. अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है.
चेक बाउंस का मामला दाखिल : देवघर. नगर थाना क्षेत्र के शीतल मल्लिक रोड निवासी प्रणय भारती ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया है. इसमें आंबेडकर नगर के रहने वाले प्रीतम कुमार को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि परिवादी व आरोपित के बीच पहले से जान-पहचान थी, जिसके चलते पैसों का लेन-देन हाेता था.

Next Article

Exit mobile version