देवघर : 32 सरकारी छात्रावासों के संचालन का जिम्मा अब इन कॉलेज-स्कूल प्रबंधन को

कल्याण विभाग ने प्रधानाध्यापकों को किया हैंडओवर देवघर : जिले के 32 सरकारी छात्रावासों का संचालन अब कल्याण विभाग के माध्यम से नहीं होगा. कल्याण विभाग ने सभी 32 छात्रावासों को संबंधित कॉलेज व स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया है. विभागीय नियमावली के तहत जिला कल्याण पदाधिकारी ब्रिजबिहारी राय ने कॉलेज व स्कूल के प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:04 AM
कल्याण विभाग ने प्रधानाध्यापकों को किया हैंडओवर
देवघर : जिले के 32 सरकारी छात्रावासों का संचालन अब कल्याण विभाग के माध्यम से नहीं होगा. कल्याण विभाग ने सभी 32 छात्रावासों को संबंधित कॉलेज व स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया है. विभागीय नियमावली के तहत जिला कल्याण पदाधिकारी ब्रिजबिहारी राय ने कॉलेज व स्कूल के प्रधानाध्यापक को पत्र भेज कर इसे अपने नियंत्रण में संचालित करने को कहा है.
कल्याण विभाग के निर्देशानुसार छात्रावास में किन छात्रों को रखना है, क्या-क्या व्यवस्था करना है, कैसे छात्रावास का संचालन होगा, इन सारी बिंदुओं की मॉनिटरिंग अब कॉलेज व स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से रहने वाले छात्रों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी भी कॉलेज व स्कूल प्रबंधन की होगी. छात्रावासों के संचालन व व्यवस्था में जो खर्च आयेगा, उसका फंड कल्याण विभाग सीधे शिक्षा विभाग को मुहैयाकरा देगी.
हेंडओवर की गयी छात्रावास की सूची
मातृ मंदिर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास
एएस कॉलेज बालक आदिवासी कल्याण छात्रावास
आरडी बाजला कॉलेज एससी बालिका छात्रावास
एएस कॉलेज ओबीसी बालिका छात्रावास
मधुपुर अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्गों के छात्र-छात्राआें का छात्रावास
लेड़वा, मधुपुर में एससी बालक छात्रावास
देवघर में अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्र-छात्राओं का छात्रावास
लखोरिया, सारवां में ओबीसी बालक छात्रावास
सरसा, पालोजोरी एसटी बालक छात्रावास
चुल्हिया, मोहनपुर में एससी छात्रावास
लेड़वा हाइस्कूल, मधुपुर में एससी छात्रावास
पालोजोरी प्रखंड के बांधग्राम मदरसा में छात्रावास
अंची देवी हाइस्कूल, मधुपुर में अल्पसंख्यक छात्रावास
लालगढ़ मदरसा, मधुपुर में छात्रावास
अनवरुल मदरसा, चांदडीह में अल्पसंख्यक छात्रावास
पनाहकोला, मधुपुर में अल्पसंख्यक छात्रावास
देवघर कॉलेज में एसटी बालक छात्रावास
सिमला हाइस्कूल में एसटी बालक छात्रावास
अंदेवी देवी बालिका प्लस-टू स्कूल में एसटी बालिका छात्रावास
लहरजोरी मदरसा में बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास
पिपरा मदरसा में अल्पसंख्यक छात्रावास
डुमरिया, असहना में अल्पसंख्यक छात्रावास
अंची देवी बालिका प्लस-टू स्कूल में एससी बालिका छात्रावास
कोयरीडीह हाइस्कूल में एससी छात्रावास
एससी आवासीय हाइस्कूल, लेड़वा, मधुपुर में छात्रावास
सिलगड़या मदरसा, मधुपुर में छात्रावास
आदिवासी कल्याण छात्रावास, मधुपुर कॉलेज
आदिवासी कल्याण छात्रावास, हिंदी विद्यापीठ
एससी कल्याण छात्रावास, देवघर कॉलेज
एससी कल्याण छात्रावास, मधुपुर कॉलेज
एससी आंबेडकर कल्याण छात्रावास, विलियम्स टाउन, देवघर

Next Article

Exit mobile version