देवघर : तीन साइबर अपराधी रंगे हाथ दबोचे गये

बरदही पुल के नीचे बांस की झाड़ी में छिप कर कर रहे थे साइबर क्राइम पुलिस को देख कर मोबाइल कुएं में फेंक कर भाग रहे थे दो सारठ के व एक मधुपुर के रहने वाले सारठ : सोमवार को बरदही पुल के पास बांस की झाड़ी में छिप कर साइबर अपराध करते रंगे हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:24 AM
बरदही पुल के नीचे बांस की झाड़ी में छिप कर कर रहे थे साइबर क्राइम
पुलिस को देख कर मोबाइल कुएं में फेंक कर भाग रहे थे
दो सारठ के व एक मधुपुर के रहने वाले
सारठ : सोमवार को बरदही पुल के पास बांस की झाड़ी में छिप कर साइबर अपराध करते रंगे हाथ तीन साइबर अपराधियों कोे सारठ पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर दौड़ा कर पकड़ा.
सारठ थाना प्रभारी एनडी राय दल बल के साथ बरदही पुल के पास पहुंचे तो देखा कि बांस की झाड़ी में छिप कर तीन लोग मोबाइल से बात कर रहे हैं. पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. इस दौरान एक ने अपने तीन मोबाइल कुएं में फेंक दिया. बाकी के दोनों ने भी अपने अपने मोबाइल को जमीन पर फेंक दिया. कुआं में उतर कर मोबाइल को पानी से निकाला गया.
वहीं बगल में फेेंके हुए दो अन्य मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस तीनों को सारठ थाना लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों में से बरदही गांव के गावस्कर कुमार दास व अंबेदकर मेहरा दोनों भाई हैं. तीसरा सुभाष दास जो मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवां गांव का रहने वाला है, जो अपनी ससुराल बरदही गांव आया हुआ था.
पुलिस के अनुसार ये तीनों मोबाइल के जरिये देश के विभिन्न राज्यों के भोले-भाले लोगों को बैंक अधिकारी बन कर फोन करते थे. उनको प्रलोभन देकर उनके एटीएम का पिन नंबर लेकर ठगी करते थे. बताया कि जब्त मोबाइल की जांच के बाद तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version