10 लाख ठगी की एफआइआर

सारठ : जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी करने को लेकर सारठ थाना के जमुआ गांव के सुभाष चंद्र दत्ता, बैद्यनाथ दत्ता व साधना देवी पर चितरा थाना चितरा थाना के कुकराहा गांव के दुर्गा दास तिवारी ने सारठ थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि जमुआ गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:41 AM

सारठ : जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी करने को लेकर सारठ थाना के जमुआ गांव के सुभाष चंद्र दत्ता, बैद्यनाथ दत्ता व साधना देवी पर चितरा थाना चितरा थाना के कुकराहा गांव के दुर्गा दास तिवारी ने सारठ थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.

शिकायत में कहा गया है कि जमुआ गांव के सुभाष चंद्र दत्ता व बैद्यनाथ दत्ता से उनकी झौसागढ़ी, देवघर की जमीन व घर खरीदने के लिए उन्होंने 21 सितंबर 2017 को छह लाख का चेक दोनों भाइयो के नाम पर दिया. फिर 30 अक्तूबर को दो लाख व एलपीसी के नाम पर 35 हजार दिये. उसके बाद सुभाष ने पिताजी की बीमारी का बहाना बना कर एक लाख की और की मांग की. जिसे उन्होंने अपने रिश्तेदार से कर्ज लेकर सुभाष को दिया.
उसके बाद सुभाष ने एलपीसी के नाम पर एक लाख की मांग की.
पैसे देने के लिए कचहरी बुलाकर भी नहीं पहुंचा
उन्होंने 25 जनवरी 18 को एक लाख का चेक दिया तो एलपीसी अगले दिन देने की बात कही. 27 जनवरी को एलपीसी देने के लिए कचहरी बुलाया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी सुभाष नहीं आया और न ही उसका फोन लगा. अपने एक परिचित के साथ उसके घर जमुआ पहुंचा तो उसका वहां कोई पता नहीं चला. इसके बाद सुभाष ने अपना फोन बंद कर अपने अपहरण का नाटक किया.
एफआइआर में जिक्र है कि सुभाष चंद्र दत्ता, बैद्यनाथ दत्ता व उसकी मां साधना देवी ने साजिश व षड्यंत्र के तहत लाखों रुपये की ठगी कर ली है. शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कुकराहा के दुर्गादास तिवारी ने जमुआ गांव के तीन लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
कई किश्तों में लिया पैसा
मांगने पर बार-बार पर बरगलाता रहा
कोर्ट से वारंट के लिए प्रे किया गया है : थाना प्रभारी
मामले पर थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि जमीन बिक्री के बदले लगभग 10 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट की मांग की है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version