झांसा देकर खाते से उड़ाये 29,999 रुपये
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी पुनासी निवासी गोपाल प्रसाद वर्मा को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि 28 फरवरी तक आधार नहीं लिंक कराया, इसलिए एकाउंट बंद कर दिया गया. उसके झांसे में आकर गोपाल ने आधार नंबर समेत मोबाइल पर मिले ओटीपी की उसे […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी पुनासी निवासी गोपाल प्रसाद वर्मा को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि 28 फरवरी तक आधार नहीं लिंक कराया, इसलिए एकाउंट बंद कर दिया गया. उसके झांसे में आकर गोपाल ने आधार नंबर समेत मोबाइल पर मिले ओटीपी की उसे जानकारी दे दी. इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने गोपाल के एकाउंट से 29,999 रुपये किसी एप में ट्रांसफर कर लिया. जब उसे आशंका हुई कि धोखाधड़ी के चक्कर में वह फंस चुका है, तब वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. अज्ञात मोबाइल नंबर 9128092861 के धारक के खिलाफ उसने लिखित शिकायत दिया. साइबर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.