10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में है पेयजल संकट पाइप से पहुंचाया जाये पानी

देवघर : सोमवार को लोकसभा में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने संतालपरगना में पेयजल की समस्या को विस्तार से उठाया. सांसद ने नियम 377 के तहत सदन में गोड्डा लाेकसभा क्षेत्र में पीने का पानी पाइप के जरिये हर घर तक पहुंचाने की दिशा में चल रही योजना के काम में तेजी लाने का […]

देवघर : सोमवार को लोकसभा में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने संतालपरगना में पेयजल की समस्या को विस्तार से उठाया. सांसद ने नियम 377 के तहत सदन में गोड्डा लाेकसभा क्षेत्र में पीने का पानी पाइप के जरिये हर घर तक पहुंचाने की दिशा में चल रही योजना के काम में तेजी लाने का आग्रह किया है. श्री दुबे ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र पिछड़ा व नक्सल प्रभावित है. यहां आदिवासी व पिछड़े वर्ग के अधिकांश लोग आज भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.

इस इलाके लिए शुद्ध पेयजल एक बड़ी समस्या बनी हुई है. बारिश कम होने से इस इलाके में जल स्तर नीचे जा रहा है. पिछले दो वर्षों से यह इलाका सूखे की चपेट में है, जिससे पेयजल के लिए चापानल भी सफल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा है कि शहर व प्रखंडों को अलग-अलग नदियों व जलाशय योजना से जोड़कर पाइप के जरिये पेयजलापूर्ति चालू की जाये. सांसद ने आसपास की नदियों व जलाशय योजना की विस्तृत रिपोर्ट भी सदन को सौंपी है.

इन माध्यम से पानी पहुंचाने की बतायी योजना
ठाकुरगंगटी व मेहरमा को गंगा से
बसंतराय, पथरगामा, गोड्डा शहर व ग्रामीण को सुंदर जलाशय योजना से
पौड़ैयाहाट को चांदन, सुग्गाबथान या बासलोई नदी में प्रस्तावित जलाशय से
सरैयाहाट को कालीपुर या पुनासी जलाशय योजना से
जरमुंडी को मसानजोर डैम से
देवघर शहर व ग्रामीण,मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी को पुनासी जलाशय से
मधुपुर शहर व ग्रामीण, देवीपुर व मारगोमुंडा को बुढई जलाशय योजना से
करौं प्रखंड को सिकटिया बराज से पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें