20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

113 भक्तों ने ई-पास से किया बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण

बाबा बैद्यनाथ की पूजा व दर्शन करने के लिए भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर : भाद्रपद पूर्णिमा बुधवार को सुबह 4:10 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. पुजारी छोटे लाल झा व दरोगा उदयानंद झा गर्भ गृह में प्रवेश किये. पहले बाबा पर कांचा जल अर्पित की. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर कांचा जल अर्पित की. इसके आधे घंटे के बाद पूजारी छोटे लाल झा ने बाबा की सरकारी पूजा शुरू की. बाबा को गंगाजल, दूध, दही, घी, मधु, नैवेद्य, फुल, विल्व पत्र, चंदन आदि अर्पित की. सुबह लगभग सात बजे तक तीर्थ पुरोहितों ने बाबा की पूजा अर्चना की.

इसके बाद बाबा मंदिर का पट सीमित संख्या में झारखंड के भक्तों के लिए खोल दिया गया. इंट्री पास देखकर झारखंड के भक्तों को बाबा बैद्यनाथ की पूजा व दर्शन दर्शन कराने की व्यवस्था की गयी. सभी भक्तों को बाबा मंदिर के वीआइपी गेट पर आईकार्ड जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जांच थर्मल स्कैन व सैनिटाइज कर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मंदिर प्रशासनिक भवन से बाबा मंदिर मंझला खंड प्रवेश कराया. प्रवेश किया. भक्तों ने अरघा में जल पुष्प अर्पित कर बाबा का दर्शन पूजा की. भक्तों के लिए सुबह 10 बजे बाबा का पट बंद कर दिया गया. इसे सफल बनाने में जिले के कई पदाधिकारी लगे रहे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें