महिलाएं अपने परिवार व समाज को बनायें सशक्त

महिलाओं को अपने अधिकारों काे जानना होगा देवघर : एएस कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले महिला दिवस से पहले ‘भारत में महिलाओं के अधिकार’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राध्यापिका डॉ पुष्पलता ने कहा कि महिलाओं को कानून द्वारा अनेकों अधिकार दिये गये हैं, लेकिन प्रत्येक महिला का पहला कर्तव्य है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:18 AM

महिलाओं को अपने अधिकारों काे जानना होगा

देवघर : एएस कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले महिला दिवस से पहले ‘भारत में महिलाओं के अधिकार’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राध्यापिका डॉ पुष्पलता ने कहा कि महिलाओं को कानून द्वारा अनेकों अधिकार दिये गये हैं, लेकिन प्रत्येक महिला का पहला कर्तव्य है कि वह स्वयं को सशक्त बनाकर अपने परिवार व समाज को सशक्त बनाये. प्राध्यापिका डॉ किरण पाठक ने कहा कि हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह्न करना चाहिए. एनएसएस पदाधिकारी भारती प्रसाद ने कहा कि महिलाएं सशक्त हैं, लेकिन उनकी स्वतंत्रता एवं सशक्त भूमिका में पुरुषों का अहम रोल है.
प्रो डीपी मंडल ने समाज में महिलाओं की सम्मानजनक स्थिति की आवश्यकता पर जोर दिया. डॉ आर मालाकार ने भी महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने एवं उन पर डटे रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. छात्रा पूजा कुमारी आदि ने भी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. मंच संचालन टीम लीडर राजेंद्र साव ने किया. विचार गोष्ठी में प्रो डीपी मंडल, डॉ पुष्पलता, डॉ आर मालाकार, मुकेश पाठक, रवींद्र कुमार, डॉ सुधांशु शेखर महतो, अंकित, अनमोल, साक्षी, चांदनी, पूजा, बबली, ललिता, दीपिका, काजल प्रिया, अंजली, अमित, पंकज, सुमित, अजय, बबलू, राकेश, राजशेखर, देवाशीष गोपाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version