दो नाबालिग लड़की अगवा एक में एफआइआर दर्ज

देवघर : अलग-अलग घटना में नगर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया गया. इसमें एक मामले में लड़की के पिता ने एफआइआर नगर थाना में दर्ज कराया. जिक्र है कि 28 फरवरी को लड़की कॉलेज गयी तथा लापता हो गयी. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी लक्ष्मण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:20 AM

देवघर : अलग-अलग घटना में नगर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया गया. इसमें एक मामले में लड़की के पिता ने एफआइआर नगर थाना में दर्ज कराया. जिक्र है कि 28 फरवरी को लड़की कॉलेज गयी तथा लापता हो गयी. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी लक्ष्मण राणा, उसके पिता हरि राणा समेत उसके तीन भाइयों को आरोपित बनाया गया है. दूसरी नाबालिग को भगाने के मामले में भी उसके पिता ने लिखित शिकायत नगर थाना में दे दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.

ऑटो से टकरायी बाइक बच्चा समेत तीन घायल
देवघर. देवघर-सुलतानगंज मार्ग पर आरपखल गांव के समीप ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार कटोरिया थाना क्षेत्र के धानबरन गांव निवासी शंकरी देवी, शंकर राय व शुभम कुमार घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शंकर की हालत गंभीर बतायी है. परिजनों के मुताबिक वे लोग डॉक्टर के पास देवघर आ रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी.

Next Article

Exit mobile version