आभूषण दुकान के शटर पर रखा बम फटा, अफरातफरी

देवघर : शहर के भीड़भाड़ वाले भैरो बाजार स्थित झौसागढ़ी हड़ियासी मुहल्ला निवासी धीरज वर्मा की आभूषण दुकान के प्रवेश द्वार पर जोरदार धमाके के साथ एक देशी बम फटा. इससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. जोरदार धमाके के कारण वहां भगदड़ की स्थिति हो गयी. आसपास के स्थानीय कारोबारी और बाजार में आये लोग भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:21 AM

देवघर : शहर के भीड़भाड़ वाले भैरो बाजार स्थित झौसागढ़ी हड़ियासी मुहल्ला निवासी धीरज वर्मा की आभूषण दुकान के प्रवेश द्वार पर जोरदार धमाके के साथ एक देशी बम फटा. इससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. जोरदार धमाके के कारण वहां भगदड़ की स्थिति हो गयी. आसपास के स्थानीय कारोबारी और बाजार में आये लोग भागने लगे. सूचना मिलते नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित एएसआइ प्रमोद सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे.

फटे बम के अवशेष सहित एक जिंदा बम भी वहां से बरामद कर लाया. प्रत्यक्षदर्शियों व दुकानदार के अनुसार दुकान की शटर के ठीक ऊपर बम रखे गये थे. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, पर बम पहले ही फट गया. पुलिस ने तत्परता दिखायी और सीढ़ी लगाकर छानबीन की गयी. वहां एक जिंदा बम मिला. थाना प्रभारी के अनुसार, घटनास्थल से जर्दा डिब्बे में सुतली से बांधा हुआ एक कमजोर बम बरामद किया गया है. बम रखने वाले अपराधी की तलाश के साथ-साथ पुलिस कारणों का भी पता लगाने में जुटी है. उधर धीरज ने इस संबंध में लिखित शिकायत नगर थाने में दी है.

जिक्र है सुबह नौ बजे दुकान का शटर खोल रहा था, जोरदार धमाका हुआ. धमाके में बाल-बाल बच गया. थाना को सूचित करने पर पुलिस पहुंची. फटे बम के अवशेष सहित जिंदा एक बम बरामद कर ले गयी. वारदात को पड़ोसी उमाशंकर के लोगों द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें सुनील पौद्दार, मनोज कसेरा, लल्लू कसेरा व बृजबिहारी लेन निवासी घनश्याम प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं. इसके पूर्व भी उमाशंकर व उनके लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी.

इस संबंध में पांच मार्च को धीरज ने थाना प्रभारी से मौखिक शिकायत की थी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस के अनुसार बम कमजोर था. पूर्व विवाद सामने आ रहा है. बम किसके द्वारा रखा गया, जांच जारी है. दो दिन पूर्व भी उमाशंकर सिंह समेत भोला राउत, विशाल राउत, विक्रम राउत, जितेंद्र यादव व अन्य के विरुद्ध धीरज ने नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इनलोगों पर घर में रोड़ेबाजी का आरोप लगाया गया था. इसके पूर्व 25 नवंबर को धीरज ने मामा सुनील पौद्दार उर्फ पप्पू पौद्दार व उमाशंकर सिंह और उसके आठ-10 लोगों पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने, नहीं देने पर दुकान खाली करने व गोली मारने की धमकी दिये जाने का एफआइआर दर्ज कराया था.