सीआइटी पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

मधुपुर : पटना-हावड़ा डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस में मधुपुर एसडीजेएम आलोक कुमार से ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक राज किशोर प्रसाद से नोक-झोंक मामले में उनके खिलाफ मधुपुर रेल थाना में गाली गलौज, धक्का-मुक्की व रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीजेएम ने शिकायत में बताया था कि वे वैध टिकट लेकर सफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 4:56 AM

मधुपुर : पटना-हावड़ा डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस में मधुपुर एसडीजेएम आलोक कुमार से ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक राज किशोर प्रसाद से नोक-झोंक मामले में उनके खिलाफ मधुपुर रेल थाना में गाली गलौज, धक्का-मुक्की व रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीजेएम ने शिकायत में बताया था कि वे वैध टिकट लेकर सफर कर रहे थे. सीआइटी बख्तियारपुर स्टेशन से ही उनके साथ दुर्व्यवहार करते आ रहे थे. इसकी सूचना मोबाइल पर रेल पुलिस व डीआरएम को देने पर वे आग बबूला हो गये और लोगों के सहयोग से उनके साथ धक्का-मुक्की और रंगदारी की मांग की. कोर्ट के कुछ सरकारी कागजात भी उन्होंने फाड़ दिये. मधुपुर पहुंचने से पहले ट्रेन से बाहर फेंक कर जान लेने की धमकी भी दी.

Next Article

Exit mobile version