छापेमारी में अवैध शराब जब्त

देवीपुर : बरगुनियां, रामरायडीह, कसाठी, नाढासिमर गांव में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व में महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी. अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कुंदन कौशल भी शामिल थे. कसाठी गांव में जमनी देवी के घर से छह लीटर तैयार महुआ शराब बरामद की गयी. रामरायडीह गांव में चैठी चौहान के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 4:57 AM

देवीपुर : बरगुनियां, रामरायडीह, कसाठी, नाढासिमर गांव में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व में महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी. अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कुंदन कौशल भी शामिल थे. कसाठी गांव में जमनी देवी के घर से छह लीटर तैयार महुआ शराब बरामद की गयी. रामरायडीह गांव में चैठी चौहान के घर से आठ लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गयी जबकि 40 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. नाढा सिमर में माथुर मंडल के घर से 40 किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया. ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. ग्रामीणों ने भरोसा दिया कि शराब चुलाई का धंधा बंद कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version