विवाहिता ने की आत्महत्या
देवीपुर : एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रताड़ना से आजिज एक विवाहिता को आत्महत्या करनी पड़ी. महुआटांड़ निवासी राधिका देवी (24) पति मनोज गोस्वामी ने घरेलू विवाद को लेकर घर के अन्दर दरवाजा बंद कर साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को […]
देवीपुर : एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रताड़ना से आजिज एक विवाहिता को आत्महत्या करनी पड़ी. महुआटांड़ निवासी राधिका देवी (24) पति मनोज गोस्वामी ने घरेलू विवाद को लेकर घर के अन्दर दरवाजा बंद कर साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को दिये आवेदन में राधिका देवी के पिता कैलाश गोस्वामी निवासी ग्राम व थाना गांडेय, गिरिडीह ने जिक्र किया है कि उसकी बेटी की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी. उससे डेढ साल की बेटी है.
बाद में उसके पति ने बेटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. छह मार्च को उनके एक दूर के रिश्तेदार ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर बेटी के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी खाट पर मृत पड़ी है. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर आरोप लगाया है कि प्रताड़ित कर उसकी बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. सूचना पाते ही थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.