अस्पताल परिसर में एक भी चापानल नहीं
रखे-रखे खराब हो गया वाटर प्यूरीफायर
मंगलवार को चालू किये गये तीन आरओ मशीन
देवघर : सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन दो सालों में पानी की भी व्यवस्था नहीं करा सका है. यहां पिछले दो साल से पेयजल संकट बरकरार है. गर्मी के आते ही मरीजों के बीच पीने के पानी की परेशानी बढ़ जाती है. अस्पताल शिफ्ट होने के बाद यहां वाटर प्यूरीफायर भी लगाया गया. लेकिन, रखरखाव के अभाव में यह भी खराब पड़ा है. अस्पताल परिसर में एक चापानल भी नहीं है. जिस कारण मरीजों व उनके परिजनों के लिए बोतलबंद पानी खरीदना मजबूरी बन गयी है.
हालांकि सिविल सर्जन के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन की ओर से तीन आरओ मशीन लगा दिये गये, लेकिन मरीजों, डॉक्टर व अस्पतालकर्मियों की तादाद के मुताबिक यह नाकाफी है. सदर अस्पताल में दूर दराज से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज पहुंचते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है. ऐसे में बोतलबंद पानी खरीदने में ही उनका पैसा खर्च हो जाता है.
सीएस डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि अस्पताल में कल नीचे तीन आरओ मशीन को चालू किया गया है. ऊपर भी चालू किया जायेगा. ताकि, मरीजों को पानी मिल सकेगा. चापालन भी लगाने के प्रयास में है.
