हजारों के सामान राख आग बुझाने में कई झुलसे

मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में बीती रात जघरू अंसारी के घर में अचानक आग लग गयी. हादसे में घर में रखी बाइक, अलमारी समेत कई सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी ने बताया कि घर में ही दो दिन पूर्व शादी हुई थी. जिसके चलते घर के सभी सदस्य थके हारे गहरी नींद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 5:12 AM

मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में बीती रात जघरू अंसारी के घर में अचानक आग लग गयी. हादसे में घर में रखी बाइक, अलमारी समेत कई सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी ने बताया कि घर में ही दो दिन पूर्व शादी हुई थी. जिसके चलते घर के सभी सदस्य थके हारे गहरी नींद में सोये हुए थे. घर में अचानक आग लगने के कारण सभी लोग हो हल्ला करने लगे. आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर कर राख हो गया. इस क्रम में पड़ोसी खलील अंसारी का घर भी आग की चपेट में आकर जल गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के क्रम में आधा दर्जन लोग झुलस गये.

Next Article

Exit mobile version