गोली कांड में गिरफ्तार शुभम सिंह को भेजा गया जेल
छोटू शृंगारी समेत सौरव व दीपक की तलाश में जारी है छापेमारी
अज्ञात की भी हो चुकी है पहचान
देवघर : मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के समीप कमलनाथ झा के घर पर गोली चलाने के मामले में नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत जानलेवा हमला का एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में गिरफ्तार हनुमान टिकरी निवासी शुभम सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. मामले में शुभम के अलावा छोटू शृंगारी समेत सौरव शृंगारी, दीपक व इनके एक अन्य साथी को भी आरोपित बनाया गया है. छोटू, सौरव व दीपक की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने उनलोगों के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, हालांकि वे सभी फरार मिले. दबाव बनाने के लिए पुलिस इनलोगों के परिजनों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
वहीं एक अज्ञात युवक की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. एफआइआर में जिक्र है कि बाइक से पहुंचे पांच अपराधियों ने गुरुवार दिनदहाड़े कमलनाथ के घर पर फायरिंग की थी, जो सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से भी हमलावरों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो बाइक गुजर रही है. एक में तीन युवक, जबकि दूसरे में दो ही युवक बैठे थे. दोनों बाइक रुकी नहीं, बल्कि पीछे बैठे युवक हाथ में पिस्तौल लहराते हुए निकल रहे हैं. उसी में से एक बाइक पर बैठे युवक को गोली चलाते हुए देखा गया. फुटेज किसी क्राइम सीन से कम नहीं लगता है. घटना में कमलनाथ समेत पत्नी व बच्ची बाल-बाल बच गये. कमलनाथ को टारगेट कर गोली चलायी गयी थी. घटना के वक्त वे दुकान पर खड़े थे तथा पत्नी व बच्ची चौकी पर बैठी हुई थी. घटना के बाद से ही सभी परिजन दहशत में हैं.
