सांसद ने 170 लाभुकों के बीच बांटे गैस कनेक्शन
देवघर : जसीडीह के पंचायत प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सांसद निशिकांत दुबे ने करीब 170 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. सांसद ने कहा कि जिले के ढाई लाख परिवारों के बीच आगामी नवंबर से दिसंबर तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें […]
देवघर : जसीडीह के पंचायत प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सांसद निशिकांत दुबे ने करीब 170 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. सांसद ने कहा कि जिले के ढाई लाख परिवारों के बीच आगामी नवंबर से दिसंबर तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें पदाधिकारी, गैस एजेंसी व मार्केटिंग विभाग की कंपनियों की सुस्ती के कारण योजना में मात्र 50 हजार महिलाओं के बीच ही योजना का लाभ दिया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि अधिकतर गरीब महिलाओं का बैंक खाता नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. पदाधिकारियों के सुस्त रवैये पर उन्होंने कहा कि अगर योजना का लक्ष्य निर्धारित समय तक पूरा नहीं किया जा सका, तो पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सांसद ने बताया कि सरकार की ओर से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन शौचालय में पानी की गंभीर समस्या से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. गिरते जलस्तर के कारण अधिकतर गांव में पानी की समस्या है.
इसके उपाय किये जा रहे हैं. इस अवसर पर डीडीसी सुशांत गौरव, डीएसओ देवलाल उरांव, डीइओ सीवी सिंह, सांसद की पत्नी अन्नुकांत दुबे, वार्ड पार्षद राजन सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभयानंद झा, हरि किशोर सिंह, देवता पांडे, ललन दुबे, मनीष सिंह, प्रीतम दुबे, निर्मल मिश्रा, विवेक दुबे, आकाश झा व अन्य मौजूद थे.