टॉल टैक्स बेरियर रहा सूना

देवघर: अंतत: प्रशासन की दबिश के बाद गुरूवार को बाहरी वाहनों से टॉल टैक्स नहीं वसूला गया. देर शाम टैक्स बेरियर पर टैक्स वसूलने वाला कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली होने के कारण देवघर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इनमें काफी संख्या में श्रद्धालु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 9:36 AM

देवघर: अंतत: प्रशासन की दबिश के बाद गुरूवार को बाहरी वाहनों से टॉल टैक्स नहीं वसूला गया. देर शाम टैक्स बेरियर पर टैक्स वसूलने वाला कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली होने के कारण देवघर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

इनमें काफी संख्या में श्रद्धालु अपने वाहनों से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मगर पिछले कुछ दिनों से नगर निगम की ओर से बाहरी वाहनों से टॉल टैक्स के रूप में राशि वसूली जा रही थी. निगम की इस प्रकिया पर देवघरवासियों खासकर व्यवासियों ने कड़ा एतराज जताया था. बात प्रशासन तक पहुंची.

एसडीओ ने टैक्स वसूली को बताया असंवैधानिक
प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने पहल करते हुए बुधवार को शहर के कृषि बाजार, देवघर कॉलेज मोड़, कुंडा मोड़, चकाई मोड़ के समीप टॉल टैक्स बेरियर पर टैक्स वसूलने वाले लोगों को नियमों का उल्लंघन की बात कहते हुए टैक्स वसूल करने से मना किया था. उन्होंने झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट-2011 की धारा 152(2) व टैक्स वसूली पर रोक लगाने की बात कही. साथ ही भारत के संविधान 243 एक्ट का भी हवाला दिया है. उन्होंने इसे नगरपालिका नियमावली का सीधा उल्लंघन बताया. एसडीओ ने कहा कि न झारखंड सरकार की ओर से और न ही विधानसभा से पारित नियमों के तहत टैक्स वसूली जा रही है. इस पर फौरन रोक लगनी चाहिए. उन्होंने नगर निगम की ओर से किये गये टेंडर व नगरपालिका नियमावली के पूरे दस्तावेज के साथ उपायुक्त को पत्र भेज कर टैक्स वसूली पर रोक लगाने की सिफारिश की है.

चेंबर ने भी जताया एतराज
देवघर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी नगर निगम की ओर से वसूले जा रहे टॉल टैक्स पर एतराज जताया है. गुरुवार देर शाम देवघर चेंबर की हुई बैठक में टॉल टैक्स की वैधानिकता पर सवाल खड़ा किया है. चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा है कि एक तरफ अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका की नियमावली 152(2) का हवाला देते हुए टैक्स वसूली को असंवैधानिक करार दिया है. दूसरी ओर नगर निगम इसे विकास मद के लिए आवश्यक बताते हुए टैक्स वसूली को नियमानुकूल बताया है. इन बातों लेकर व्यवसायियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. देवघर चेंबर के पदाधिकारी इस मामले को लेकर शुक्रवार को निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा से मिलेंगे और स्थिति स्पष्ट करने की अपील करेंगे. दरअसल व्यवसाय जगत से जुड़े दर्जनों वाहन (आवश्यक पदार्थ लेकर) रोजाना शहर में प्रवेश करते हैं. उन वाहनों को प्रवेश शुल्क के रूप में शुल्क अदा करना पड़ रहा है. चेंबर के संरक्षक तारकेश्वर सिंह ने बताया कि गुरूवार को भी शहर में बाहर से आने वाले दर्जनों वाहनों से टैक्स वसूला गया है. बैठक में देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, महासचिव जीवन प्रकाश, संरक्षक प्रदीप बाजला, चेंबर के ट्रासपोर्ट कमेटी के चेयरमेन प्रेम अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version