मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के समीप निवासी कमलनाथ झा के घर पर की गयी थी फायरिंग
देवघर : मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के समीप कमलनाथ झा के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में तीन आरोपितों छोटू श्रृंगारी, सौरव श्रृंगारी व दीपक पासी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तीनों को कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय कारा भेज दिया गया. सरेंडर करने वालों में छोटू व सौरव पंडित बीएन झा रोड के निकट के रहनेवाले हैं, जबकि दीपक पासी मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा का रहनेवाला है. तीनों को नगर थाना कांड संख्या 396/2018 का नामजद बनाया गया है. घटना आठ मार्च को हुई है. आरोप है कि बाइक से पहुंचे पांच अपराधियों ने कमलनाथ को टारगेट कर गोली चलायी गयी थी. घटना में कमलनाथ समेत उनकी पत्नी व बच्ची बाल-बाल बच गये थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था.
