9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जसीडीह-हजारीबाग समेत पांच नयी रेललाइन के सर्वे को हरी झंडी, आयेगा 70.75 लाख रुपये खर्च

संताल परगना के पांच नयी रेल लाइन की सर्वे की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र के बाद रेलवे बोर्ड ने पांच नयी रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति दे दी है. जिन पांच नयी रेल लाइन का सर्वे होगा, […]

संताल परगना के पांच नयी रेल लाइन की सर्वे की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र के बाद रेलवे बोर्ड ने पांच नयी रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति दे दी है.
जिन पांच नयी रेल लाइन का सर्वे होगा, उसमें जसीडीह से हजारीबाग भाया कोयरीडीह, मधुपुर से हजारीबाग भाया मारगोमुंडा, चितरा से देवघर भाया सारवां, गोड्डा से पंजवारा, मेहरमा से मिर्जाचौकी भाया ठाकुरगंगटी नयी रेल लाइन है. रेलवे बोर्ड के वर्क्स डायरेक्टर धनंजय सिंह ने इस्टर्न रेलवे के जीएम को पत्र भेजकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.
डायरेक्टर श्री सिंह ने सर्वे में आने वाली कुल खर्च 70.75 लाख रुपये भी स्वीकृत कर आवंटन भेज दिया है. जसीडीह से हजारीबाग भाया कोयरीडीह रेल लाइन की लंबाई 95 किमी, मधुपुर से हजारीबाग भाया मारगोमुंडा रेल लाइन की लंबाई 95 किमी, चितरा से देवघर भाया सारवां रेल लाइन की लंबाई 45 किमी, गोड्डा से पंजवारा रेल लाइन की लंबाई 13 किमी व मेहरमा से मिर्जाचौकी भाया ठाकुर गंगटी रेल लाइन की लंबाई 35 किमी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें