ट्रक के धक्के से बौंसी की महिला की मौत

देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के समीप की घटना पहुंची रिखिया थाना की पुलिस, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर महेशमारा ओवरब्रिज के समीप बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत गोखला गांव निवासी कंचन चौधरी (40) को ट्रक ने धक्का मार दिया. महिला को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 9:50 AM
देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के समीप की घटना
पहुंची रिखिया थाना की पुलिस, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर महेशमारा ओवरब्रिज के समीप बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत गोखला गांव निवासी कंचन चौधरी (40) को ट्रक ने धक्का मार दिया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका के पुत्र रोहित चौधरी ने रिखिया थाना की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसकी मां कंचन सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिघी गांव अपनी मायके चैत पूजा में आयी थी.
किसी काम से ऑटो द्वारा वह देवघर जा रही थी. इस क्रम में रास्ते में महेशमारा ओवरब्रिज के समीप गांव निवासी कमलेश्वरी चौधरी को देखकर वह ऑटो से उतर गयी. उसी दौरान चौपा मोड़ की तरफ से तेजी व लापरवाही से आ रहे ट्रक (जेएच 04 ए 9878) ने कंचन को धक्का मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर हाइवे पेट्राेलिंग-2 ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. मामले की सूचना पाकर रिखिया थाना के एएसआइ रविंद्र कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.