देवघर : शहर के जोन टू एरिया के लोगों को पेयजल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. कचहरी मुख्य रोड स्थित यमुनाजोर पुल के पास सप्लाइ वाटर का मुख्य पाइप टूटने के कारण जोन टू में पानी सप्लाइ बाधित हो गया है. निगम की ओर से पाइप जोड़ने का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए अभी और इंतजार करना होगा. गुरुवार को एनएच कंपनी की ओर से पाइप का एक पिलर बनाया गया. शुक्रवार को दूसरा पिलर बनने की संभावना है.
इसके बाद ही पाइप जोड़ने का काम शुरू होगा. जोन टू क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए जूझना मजबूरी बन गयी है. एनएच बना रहे कंपनी की ओर से यमुनाजोर के पुलिया के दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ीकरण करना होगा. बढ़ते जल संकट के कारण शहर में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई. जोन टू में पड़ने वाले अधिकतर इलाके ड्राइजोन में पड़ते हैं. जलापूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को ऊंची कीमत पर पानी खरीद कर उपयोग में लाना पड़ रहा है. यमुनाजोर पुल के पिलर बनने के बाद ही विभाग पाइप जोड़ सकेगा. इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को हो रही है. पानी के बिना लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है.