जुलूस में डीजे पर होगी पाबंदी
ज्वलनशील पदार्थ के इस्तेमाल पर भी रोक मधुपुर : रामनवमी की तैयारी को शुक्रवार को थाना परिसर में एसडीओ नंद किशोर लाल व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने अखाड़ा समितियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि जुलूस निकालने का समय, रूट चार्ट सभी को देना है. कोई समिति डीजे नहीं बजायेंगे. जुलूस में […]
ज्वलनशील पदार्थ के इस्तेमाल पर भी रोक
मधुपुर : रामनवमी की तैयारी को शुक्रवार को थाना परिसर में एसडीओ नंद किशोर लाल व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने अखाड़ा समितियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि जुलूस निकालने का समय, रूट चार्ट सभी को देना है. कोई समिति डीजे नहीं बजायेंगे. जुलूस में काई भी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसके अलावा नशापान नहीं करेंगे. जुलुस में 16 लाइसेंस धारी अखाडा समिति व सात गैर लाइसेंस धारी अखाडा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना हो तो वे लोग तत्काल पुलिस को मोबाइल पर जानकारी दें. बैठक में पाथरोल, केला बगान, भेडवा, ठठेरा मोहल्ला, चांदमारी, गडिया, कॉलेज गली, कुम्हारटोली, बडा शेखपुरा, बावन बीघा, नया बाजार, भेडवा, पथरा, खलासी मोहल्ला, मीना बाजार के अलावे गैर लाइसेंस धारी में धमनी, बुढैय, पथार, गांधी चौक, नापित पाडा व चांदमारी के दो समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में निबंधन पदाधिकारी रश्मि रंजन, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, रवींद्र पाठक, सुरज कुमार सोलंकी आदि मौजूद थे.