10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अप्रैल को खिलायी जायेगी अलबेंडाजोल की गोली

देवघर : फइलेरिया उन्मूलन से संबंधित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन-2018 को सफल करने के उद्देश्य से आइएमए हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार भी शामिल हुए. जानकारी दी गयी कि दो अप्रैल को सभी पोलियो बूथ, आंगनबाड़ी व स्कूलों में डीइसी की दवा व अलबेंडाजोल गोली खिलायी जायेगी. […]

देवघर : फइलेरिया उन्मूलन से संबंधित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन-2018 को सफल करने के उद्देश्य से आइएमए हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार भी शामिल हुए. जानकारी दी गयी कि दो अप्रैल को सभी पोलियो बूथ, आंगनबाड़ी व स्कूलों में डीइसी की दवा व अलबेंडाजोल गोली खिलायी जायेगी. तीन व चार अप्रैल को घर-घर पहुंचकर सहिया, सेविका, स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्ता इन दोनों दवाओं का वितरण करेंगे.

दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं, गंभीर बीमार मरीजों व अत्यंत वृद्ध लोगों को यह दवा नहीं खिलानी है. 15,93,358 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये सभी आठ सीएचसी के प्रभारी सहित बीपीएम, बीएएम को दिशा-निर्देश दिया गया. एक नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया. सभी को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ समेत शिक्षा विभाग, पीएचइडी, आइसीडीएस, सीडीपीओ व पीआरआइ से समन्वय स्थापित करने कहा गया.

जिले से दवा रिपोर्टिंग प्रपत्र समेत फ्लैक्स-बैनर, पोस्टर 24 तक उठाव करने को कहा गया. अभियान के 6323 दवा वितरकों व 637 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद, गणेश कुमार, नीरज भगत, रविंद्र सिंह, मुकेश सिंह, आरिफ, सभी एमओआइसी, बीपीएम व बीएएम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें