एएनएम से बदसलूकी की एफआइआर प्राइवेट एंबुलेंस चालक पर आरोप

देवघर : सदर अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम के साथ गुरुवार शाम में बदसलूकी मामले की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. इसमें अस्पताल परिसर में गाड़ी लगाने वाले प्राइवेट एंबुलेंस चालक दीपांकर रवानी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अपराह्न दो से रात्रि नौ बजे तक उक्त एएनएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 3:36 AM

देवघर : सदर अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम के साथ गुरुवार शाम में बदसलूकी मामले की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. इसमें अस्पताल परिसर में गाड़ी लगाने वाले प्राइवेट एंबुलेंस चालक दीपांकर रवानी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि अपराह्न दो से रात्रि नौ बजे तक उक्त एएनएम ड्यूटी पर थी.

डायरिया वार्ड में भर्ती मरीज नीलम शर्मा के परिजन प्राइवेट एंबुलेंस चालक दीपांकर ने 6:30 बजे शाम में उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. बदसलूकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचायी गयी. इसकी सूचना मिलते ही सभी एएनएम एकजुट होकर मामले की सूचना अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार, मैनेजर चंद्रशेखर महतो व सुरक्षा इंचार्ज को दी. इस संबंध में एफआइआर नगर पुलिस ने दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है.

सीएस-डीएस से की सुरक्षा की मांग
सदर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर डीएस-सीएस से मिले. उन्होंने ड्यूटी अवधि में सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी डीएस-सीएस को सौंपा. सभी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आये दिन अस्पताल में घटनाएं हो रही है. इससे डॉक्टर-कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. यह भी कहा गया है कि अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन भी कर सकते हैं.
इस अवसर पर डॉ प्रभात रंजन, डॉ नवल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे. स्वास्थ्यकर्मियों के ज्ञापन में अरुण कापरी सहित चितरंजन कुमार, नागेश्वर पंडित, बबीता कुमारी, पारसनाथ अंबे, गौतम कुमार वर्मा, अनिल रजक, बुद्धिनाथ झा, कुमारी प्रज्ञा, मरियम मरांडी, मंजू टुडू, सुधांशु शेखर, विकास कुमार, माला, गणेश व अन्य के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version