देवघर में वार्ड उपचुनाव : पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
देवघर : नगर निगम के वार्ड नंबर 25 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव में पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि भूमि सुधार कार्यालय स्थित उप निर्वाचन काेषांग में पार्षद पद के लिए दो महिलाओं ने नाजिर रसीद खरीदी है. महेशमारा मुहल्ला निवासी लक्ष्मी कुमारी पति कृष्णा हरि व […]
देवघर : नगर निगम के वार्ड नंबर 25 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव में पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि भूमि सुधार कार्यालय स्थित उप निर्वाचन काेषांग में पार्षद पद के लिए दो महिलाओं ने नाजिर रसीद खरीदी है. महेशमारा मुहल्ला निवासी लक्ष्मी कुमारी पति कृष्णा हरि व गुड्डी देवी पति अभिमन्यू भूपाल ने नाजिर रसीद खरीदी है. वार्ड नंबर 25 का नामांकन भूमि सुधार कार्यालय में ही भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के समक्ष होगा.